तबादला के बाद भी तहसील में डटे हैं लेखपाल अखिलानन्द शर्मा
#तबादला के बाद भी तहसील में डटे हैं लेखपाल अखिलानन्द शर्मा
जौनपुर। केराकत तहसील के तहसीलदार की मिलीभगत के चलते बहुचर्चित अखिलानन्द शर्मा नामक लेखपाल अभी भी केराकत तहसील में कार्यरत हैं जबकि शासन की मंशा के अनुसार तहसील स्तरीय राजस्व लेखपाल एक तहसील में 10 वर्ष से अधिक हों, तो उनका तबादला कर दिया जाय। पत्र संख्या 1301 (12 ) सात भूलेख 2019-20 दिनांक 20 जुलाई 2019 द्वारा तहसील में 10 वर्ष या उससे अधिक समय से कार्यरत लेखपालों का स्थानांतरण जिलाधिकारी के उपरोक्त पत्रांक द्वारा किया गया परंतु तहसील प्रशासन की मिलीभगत से लेखपाल अखिलानन्द शर्मा आज तक तहसील में ही कार्यरत हैं जो सीधे-सीधे शासन की मंशा के विपरीत है। आरोप है कि उक्त लेखपाल द्वारा तहसील में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुये वसूली किया जा रहा है। शिकायत के आधार एवं शासनादेश के अनुसार उक्त लेखपाल का तबादला तहसील केराकत से किया गया है तथा कहा भी गया है कि शीघ्र ही कार्य मुक्त किया जाना चाहिये लेकिन इसके बावजूद भी केराकत तहसील में उक्त लेखपाल अंगद के पांव की तरह जमे हुये हैं।
No comments