Breaking News

कोतवाली में पौधे लगाकर ‘ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी’ अभियान का हुआ समापन

# कोतवाली में पौधे लगाकर ‘ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी’ अभियान का हुआ समापन
पन्ना लाल जन कल्याण समिति ने जगह-जगह लगाये 101 पौधे
जौनपुर। पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति द्वारा पिछले एक माह से चलाया जा रहा ‘ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी’ अभियान का रविवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर आयोजन समिति ने शहर कोतवाली परिसर में 3 पौधों का रोपण किया जहां शहर कोतवाल सहित तमाम जवानों के अलावा आयोजन समिति से जुड़े लोग मौजूद रहे। इस मौके पर संस्थापक/अध्यक्ष शिवा वर्मा ने बताया कि समिति के बैनर तले उपरोक्त अभियान पिछले एक माह से चलाया जा रहा था। शहर कोतवाल पवन उपाध्याय की देख-रेख में कोतवाली परिसर में 3 पौधों का रोपण करके अभियान के तहत कुल 101 पौधों का लक्ष्य समाप्त हुआ। साथ ही 12 गमले लगाकर अभियान का समापन किया गया। इस दौरान जहां स्वयं कोतवाली परिवार ने पौधरोपण किया, वहीं श्री वर्मा ने शहर कोतवाल को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ज्योति वर्मा, युवराज वर्मा, हिमांशु वर्मा, मु. कलीम सिद्दीकी, राजेश कुमार, दिनेश सेठ, आशीष श्रीवास्तव, राम अवतार सेठ सभासद, दिनेश शर्मा, अशोक सेठ, सागर सोनी, सौरभ सोनी, प्रवीण पाण्डेय, शिवम, सुनील कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में शहर कोतवाल श्री उपाध्याय ने समिति से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments