आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने विद्या मन्दिर में किया पौधरोपण
# आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने विद्या मन्दिर में किया पौधरोपण
जौनपुर। पंवारा क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने ग्रामसभा बोड़ेपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में किशोरियों को आयरन की गोली दिया। इस मौके पर तमाम ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया जहां आंगनवाड़ी द्वारा निर्देश दिया गया कि अपने घर के आस-पास स्वच्छता बनाये रखें। घर के आस-पास बारिश का पानी इकट्ठा न होने दें जिससे बीमारियों से बचा जा सके। साथ ही कुपोषित बच्चों को लेकर पौधरोपण करते हुये अन्य लोगों से पौधरोपण करने की अपील की गयी। इस अवसर पर सरस्वती सरोज, सावित्री पटेल, सीता पटेल, अनिला यादव, सुनीता पटेल, प्रधानाध्यापक मोहम्मद इमरान अंसारी, सहायक अध्यापक शादान इकबाल, पुष्पेन्द्र रजक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments