# ओम श्री साईं सेवा ट्रस्ट ने बच्चों को दी पठन-पाठन सामग्री
# ओम श्री साईं सेवा ट्रस्ट ने बच्चों को दी पठन-पाठन सामग्री
जौनपुर। ओम श्री साई सेवा ट्रस्ट द्वारा रविवार को सिकरारा क्षेत्र के खानापट्टी गांव में सैकड़ों निर्धन बच्चों को कापी, कलम, पेंसिल आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर सिद्धि सिंह ने जहां लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा के लिये प्रेरित किया, वहीं बच्चों को गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, पर्यावरण, सफाई आदि की जानकारी दिया। इसी क्रम में संस्थापक मुकेश सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उदयराज यादव, लालचन्द, संजय यादव, सौरभ, गिरिजा देवी शशिबाला, शिवांगी, प्राची, कमला, पूर्वा, कमल, कार्तिक, ओम, अर्पित, आयुष, रिशू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments