Breaking News

महाराष्ट्र के भाजपा प्रवक्ता ने किया फूड पे का उद्घाटन

# महाराष्ट्र के भाजपा प्रवक्ता ने किया फूड पे का उद्घाटन
जौनपुर। आज कांग्रेस की जो दुर्गति हो रही है, उसके जिम्मेदार वे लोग खुद हैं। उनकी नीतियों ने उन्हें आज इस स्तर तक पहुंचा दिया है कि उन्हें अब हर जगह पर मजबूत कंधे की जरूरत पड़ रही है, ताकि कोई आकर कांग्रेस पार्टी को उबार सके। उक्त बातें नगर के ओलन्दगंज में खुले फूड पे के उद्घाटन अवसर पर महाराष्ट्र के भाजपा प्रवक्ता संजय ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि जौनपुर के लिये यह गौरव की बात है कि यहां फूड पे जैसा वेंचर खुल गया है। अब लोग घर बैठे किसी भी प्रकार के व्यंजन को आर्डर कर मंगा सकते हैं। खासकर महिलाओं को इसमें अधिक लाभ मिलने वाला है। जब भी वह घर पर अकेली हो और बाहर जाकर खाने का मन न हो तो वह फूड पे के जरिये किसी भी जायकेदार व्यंजन को आर्डर कर मंगा लें और उसका आनन्द लें। इसके पहले फूड पे के फाउण्डर अनुज जी गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि पूर्वांचल के लिये इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराना मेरे लिये गौरव की बात है। उम्मीद है कि पूर्वांचल के लोगों का भरपूर प्यार मिलेगा। इस अवसर पर प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर डा. संदीप पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, अविनाश यादव, मनीष सहाय, कौशल गुप्ता, संकेत साहू, वैभव प्रधान, राघवेन्द्र वैश्य, अभिताष गुप्ता, अरूण सिंह, बृजेश गुप्ता, मोनिका सिंह, आफरीन सिद्दीकी, अजय गुप्ता, सूरज जायसवाल, मनीषा, प्रिया, श्रुति, हीना यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments