Breaking News

वूमेन चाइल्ड वेलफेयर ने गरीब बच्चों को दिया पठन-पाठन सामग्री

# वूमेन चाइल्ड वेलफेयर ने गरीब बच्चों को दिया पठन-पाठन सामग्री
जौनपुर। वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश द्वारा नगर के गरीब बस्तियों में भ्रमण करके महिलाओं सहित उनके बच्चों को कपड़े, जूते, साड़ी, बिस्कुट आदि दिये गये। साथ ही बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित किया गया। आयोजन समिति ने बच्चों के मां-बाप से बच्चों के भविष्य संवारने के लिये स्कूल जाने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर सोसाइटी की जिलाध्यक्ष इन्द्रकला मौर्य ने बताया कि सभी बच्चों को संस्थान द्वारा कापी, पेंसिल, पेन, बैग आदि पठन-पाठन सामग्री दिया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

No comments