कोआर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
# कोआर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
जौनपुर। लायंस क्लब इण्टरनेशनल मण्डल 321 ई के गवर्नर डा. क्षितिज शर्मा ने राकेश श्रीवास्तव को एल.सी.आई.एफ. का कोआर्डिनेटर बनाया जिनका शपथ ग्रहण समारोह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर केरल से आये अधिष्ठापन अधिकारी नन्द कुमार ने एल.सी.आई.एफ. के कोआर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। तत्पश्चात् श्री श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुये डा. क्षितिज शर्मा के प्रति आभार जताया। साथ ही मण्डलीय द्वितीय चैतन्य पाण्ड्या को बुकें भेंट करके स्वागत किया।
इस दौरान बताया गया कि सेवा कार्यों के लिये 50 एमजेएफ बनाये गये जिनमें डा. अजीत कपूर, दीपक अग्रवाल, नरेन्द्र मेहता, ममता उपाध्याय, डा. वीएस उपाध्याय, अरूणा अस्थाना, सुधा मौर्या, नगर पालिका अध्यक्ष माया टण्डन, पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन, अशोक मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर गवर्नर डा. क्षितिज शर्मा, डा. आरके चौहान, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय सै. मो. मुस्तफा, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, पीआरओ वीपी भारवा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments