Breaking News

मोदी व शाह ने सरदार पटेल के सपनों को साकार कर दियाः अशोक पटेल

# मोदी व शाह ने सरदार पटेल के सपनों को साकार कर दियाः अशोक पटेल
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक पटेल ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के फैसले का स्वागत किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देते हुये कहा कि केन्द्र सरकार ने यह फैसला लेकर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के अखण्ड भारत के सपने को पूरा कर दिया है। श्री पटेल ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुये कहा कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र का यह एक निर्भीक व सशक्त फैसला है। केन्द्र सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को साकार कर दिया है।

No comments