सुषमा स्वराज ओजस्वी, राष्ट्रवादी व कुशल प्रशासक थींः प्रो. विक्रमदेव
# सुषमा स्वराज ओजस्वी, राष्ट्रवादी व कुशल प्रशासक थींः प्रो. विक्रमदेव
जौनपुर। भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबन्ध अध्ययन संकाय में शोकसभा हुई। इस मौके पर संकाय प्रमुख प्रो. विक्रमदेव आचार्य ने श्रीमती स्वराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि वह एक कुशल, निर्भीक, ओजस्वी एवं महान राष्ट्रवादी राष्ट्र नेत्री होने के साथ कुशल प्रशासक भी थीं। विदेश मंत्री रहते हुये उन्होंने कई सारे जटिल मसलों का सुंदर समाधान निकाला। भारतीयों की मदद के लिये वे हमेशा सक्रिय रहीं। आधुनिक भारत में शायद ही कोई ऐसी महान व विदुषी राष्ट्र नेत्री का दूसरा उदाहरण मिले। उनके आदर्श का हमें अपने जीवन में अनुकरण एवं अनुसरण करना चाहिये। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शोकसभा में प्रबन्ध संकाय के डा. आशुतोषी, डा. प्रमेन्द्र, सचिन अग्रवाल, डा. रसिकेश, अबू सालेह, कमलेश, केशव प्रसाद, रतिराम, अभय सिंह, अभिनव, राकेश, प्रांकूर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में उपस्थित सभी लोगों ने उनकी आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखा।
No comments