# शीघ्र ही बाजार में आ रहा फूड पेः अनुज गुप्ता
# शीघ्र ही बाजार में आ रहा फूड पेः अनुज गुप्ता
जौनपुर। जनपद में इस समय आनलाइन फूड मार्केटिंग व्यापार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसे जौनपुरवासी खूब पसंद भी कर रहे हैं। इसी रफ्तार में जो मैटो के बाद अब फूड पे भी जल्द ही आनलाइन फूड डिलेवरी देने की तैयारी में है। उक्त बातें फूड पे के चेयरमैन अनुज जी गुप्ता ने रविवार को पत्र-प्रतिनिधि से हुई बातचीत के दौरान कही। उन्होंने आगे बताया कि फूड पे 100 प्रतिशत शुद्ध वेजेटेरियन फूड है। बस एक फोन काल पर 30 मिनट में बम्पर डिस्काउण्ट के साथ फ्री होम डिलेवरी मिलेगी। साथ ही अपने रेगुलर ग्राहकों को कम्पनी अनेक उपहार भी देगी। श्री गुप्ता ने कहा कि यदि एक छोटे से उपहार से ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान आ जाय तो असल में अच्छी व सच्ची सेवा यही होगी, क्योंकि हमारे देश में ग्राहक की सेवा को भगवान की सेवा के रूप में माना जाता है।
No comments