Breaking News

प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

# प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव सिंह शुक्रवार को जनपद आगमन रहे। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में शिक्षक सदन बदलापुर में उनका भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात् श्री यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री सिंह का निर्वाचन हम सभी जनपदवासियों के लिये गर्व की बात है। इससे पहले श्री सिंह जी बदलापुर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं। इसी क्रम में बदलापुर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश मिश्रा एवं मंत्री राय साहब यादव ने श्री सिंह के व्यक्तित्व एवं कर्मठता की प्रशंसा किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री डा. भानु प्रताप राव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सच्चिदानन्द तिवारी, संरक्षक राधेश्याम चौरसिया, उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्द कुमार यादव, मंत्री कैलाश रजक, देवेन्द्र कुमार सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments