राज्यमंत्री गिरीश यादव ने किया पौधरोपण
# राज्यमंत्री गिरीश यादव ने किया पौधरोपण
जौनपुर। भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पौधरोपण महाकुम्भ कार्यक्रम के तहत गिरीश चन्द्र यादव राज्य मंत्री नगर विकास अभाव सहायता एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश ने प्राथमिक विद्यालय लपरी, इटौरी, (कोइरीडीहा इटौरी अनापुर मार्ग) सहित सदर विधानसभा क्षेत्र के मखमेलपुर एवं सरायख्वाजा में पौधरोपण किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों के बीच उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर भूमण्डल को बेहतर बनायें। वृक्ष लगाकर हरियाली लायें। जीवन का आधार और धरती का श्रृंगार वृक्ष है। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
No comments