माध्यमिक शिक्षकों ने डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
# माध्यमिक शिक्षकों ने डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा वर्ष 2019 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन बन्द आन्दोलन चलाये जाने के परिणामस्वरूप प्रदेश के उप मुख्यमंत्री/माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा द्वारा कुछ प्रमुख मांगों को स्वीकार करते हुये लोकसभा चुनाव के पश्चात उसे पूरा करने का आश्वासन दिया गया था परन्तु आज तक उस दिशा में कोई सार्थक पहल सरकार द्वारा नहीं की गयी। परिणामतः संघ के प्रदेशीय नेतृत्व ने सरकार के वादाखिलाफी और संगठन के जायज मांगों को सरकार द्वारा अनसुना किया जाना लगा जिसके विरोध में जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में शाखा इकाइयों द्वारा कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया। इसी को लेकर शुक्रवार को जनपद मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष सरोज सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों ने सभा किया। इस मौके पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि संगठन की बहुप्रतीक्षित पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को पूरा करने को कौन कहे, सरकार ने जिन मांगों को पूरा करने का वादा किया था, उस पर अभी तक कोई पहल नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि बाध्य होकर शुक्रवार को क्रान्ति दिवस पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण व वित्तविहिन शिक्षकों की सेवा नियमावली तत्काल जारी करने सहित उन्हें 15000 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिये जाने के समर्थन में कार्य बहिष्कार करते हुये सभा किया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन प्रभारी जिलाधिकारी को सौंपा गया। सभा का संचालन जिला मंत्री तेरस यादव ने किया। इस अवसर पर प्रान्तीय मंत्री डा. राकेश सिंह, पूर्व मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव, नरसिंह बहादुर सिंह, सुधाकर सिंह, अरविन्द सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, ऋषि श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments