लिटिल चैम्प स्कूल बदलापुर में मनाया गया ’दादा-दादी दिवस’
# लिटिल चैम्प स्कूल बदलापुर में मनाया गया ’दादा-दादी दिवस’
जौनपुर। आजकल के आधुनिक जीवन में जहां संयुक्त कुटुम्ब का प्रचलन लुप्त होता जा रहा है, वहीं बच्चों को अपने बुजुर्गों को सम्मान एवं संयुक्त कुटुम्ब का महत्व बताने के लिये ’लिटिल चैम्प स्कूल’ ने ’दादा दादी दिवस’ मनाया। इस आयोजन के पीछे बच्चों में अपने बुजुर्गों को सम्मान देना, अपने बड़ों का आदर करना, अपने परिजनों से स्नेह से मिलना, उद्देश्य बताया गया। साथ ही कहा गया कि यह शिक्षा देने का एक प्रयास है। उक्त बातें लिटिल चैम्प स्कूल के प्रमुख संचालक डा. दिलीप पाल ने अपने सम्बोधन में कही। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक प्यारा सा गीत एव नृत्य पेश करके अपने दादा-दादी के प्रति स्नेह को दर्शाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दूधनाथ निषाद व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान राजदेव पाल, समाजसेवक अच्छे लाल पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष पाल एकता मंच, रतन लाल पाल एवं पत्रकार विनोद पाल रहे। इस दौरान डा. दिलीप पाल द्वारा लिखित पुस्तक ’अ पाथवे तू अर्ली एडुकेटर्स’ को अतिथियों को भेंट की गयी। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में लिटिल चैम्प स्कूल बदलापुर के सभी शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।
No comments