पूर्वांचल राज्य के गठन को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन करेगा भामासपा
# पूर्वांचल राज्य के गठन को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन करेगा भामासपा
जौनपुर। भारतीय मानव समाज पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष जीत लाल निषाद के जिला मुख्यालय से सटे हकारीपुर गांव में स्थित आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव फूलचन्द्र निषाद ने किया। इस मौके पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि पार्टी उत्तर प्रदेश से अलग करके पूर्वांचल राज्य के गठन सहित 17 जातियों के आरक्षण के मुद्दे पर आंदोलन करेगी। पूर्वांचल राज्य के गठन के लिये पार्टी आगामी 2 अक्टूबर से कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने का फैसला ली है। उक्त अनशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष केवट रामधनी बिन्द सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। बैठक में भरत बिन्द को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया जिस पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जीत लाल निषाद, रामधनी बिन्द, राम प्रसाद निषाद, गणेश बिन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments