Breaking News

श्री गणेश राम इण्टर कालेज में हुआ पौधरोपण

श्री गणेश राम इण्टर कालेज में हुआ पौधरोपण 
जौनपुर। जनपद के बदलापुर तहसील क्षेत्र के श्री गणेश राम इण्टर कालेज बटाऊबीर-शाहपुर में शुक्रवार को प्रधानाचार्य अनिल कुमार के नेतृत्व एवं प्रबंधक महन्थ राज यादव के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य श्री कुमार ने स्वयं पौधों को लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया जिसके बाद सभी अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाये। प्रधानाचार्य श्री कुमार ने बताया कि पौधरोपण कार्य पिछले दिनों से लगातार चल रहा है। छात्र-छात्राओं की भी भागीदारी बनाये रखने के लिये उन्हें घर ले जाकर लगाने हेतु भी लगभग 200 पौधे बांटे गये। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को वृक्षों की उपयोगिता एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया। अन्त में प्रधानाचार्य श्री कुमार ने सबके सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लालजी यादव, सुरेन्द प्रताप, अच्छे लाल, अखिलेश कुमार सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

No comments