Breaking News

भगवान शिव की कृपा से सभी मनोकामनाएं हो रहीं पूर्णः मोनू सेठ

# भगवान शिव की कृपा से सभी मनोकामनाएं हो रहीं पूर्णः मोनू सेठ
गहना कोठी परिवार ने किया भण्डारा, भक्तों ने लिया प्रसाद 
जौनपुर समाचार।
नगर के कोतवाली चौराहे पर स्थित गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा 14वां वार्षिक विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने भण्डारा का शुभारम्भ करते हुये कहा कि सावन माह में मेरे फर्म की शुरूआत हुई थी। भगवान शिव की कृपा से हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती चली आ रही हैं। इसी उद्देश्य से यह भण्डारा निरंतर 13 वर्षों से होता चला आ रहा है जो आगे भी चलता रहेगा। इसी क्रम में विनीत सेठ ने कहा कि शिव ही कलयुग में ऐसे देवता हैं जो भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं। शिव की उपासना करने से समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है। शिव व सद्गुरू में कोई अन्तर नहीं हैं। भण्डारे में आये लोगों का स्वागत विशाल सेठ व विपिन सेठ ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में विवेक सेठ मोनू व विनीत सेठ ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अजीत सेठ, अंशु सेठ, हरिहरनाथ शुक्ल, हर्षित सेठ, आयुष सेठ, उज्ज्वल सेठ, विनोद मोदनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments