फन वर्ल्ड मेले में निरन्तर बढ़ रही भीड़

जौनपुर। नगर के सिपाह के पास स्थित मैदान पर लगे फन वर्ल्ड मेले में लोगों की भीड़ निरन्तर बढ़ रही है। मेले में जहां बच्चों के लिये आकर्षक झूले हैं, वहीं बड़ों के आनन्द का भी ख्याल रखा गया है। साथ ही मेले में लगे स्टाल महिलाओं व बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
No comments