Breaking News

#The Big Step Foundation did the Health and Environmental Awareness Program/

#The Big Step Foundation did the Health and Environmental Awareness Program/ 
Jaunpur News:


Under the aegis of the Bade Kadam Foundation, a health and environmental awareness program was held on Sunday in which 40 women participated. While information was given about health in the program, Shivangi of the Foundation informed about the usefulness of Tulsi to keep the environment healthy.He told that Tulsi is a very beneficial plant for health, which is useful in keeping the environment pure with medication. The chief guest of the program, Shashi Murariya, who expressed his views, expressed the intention of the foundation. The event organized under the convenorship of Jyoti Jaiswal saw the presence of many people including Savita Gupta, Soni Vishwakarma, Shweta Agarhari, Kamla Sahu, Dr. Tulika Maurya, Ruchi Tandon, Shalini Nigam, Seema Agarhari, Vineet Singh, Asha Nishad, All the people including Pooja Srivastava were present.

जौनपुर। बड़े कदम फाउण्डेशन के तत्वावधान में रविवार को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें 40 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में जहां स्वास्थ के प्रति जानकारी दी गयी, वहीं पर्यावरण को स्वस्थ बनाये रखने के लिये बड़े कदम फाउण्डेशन की शिवांगी ने तुलसी की उपयोगिता के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि तुलसी स्वास्थ्य के लिये बहुत ही लाभकारी पौधा है जो दवा के साथ पर्यावरण के शुद्ध रहने में उपयोगी है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शशि मौर्या रहीं जिन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुये फाउण्डेशन का उद्देश्य बताया। ज्योति जायसवाल के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में सविता गुप्ता, सोनी विश्वकर्मा, श्वेता अग्रहरि, कमला साहू, डा. तुलिका मौर्या, रूचि टण्डन, शालिनी निगम, सीमा अग्रहरि, विनीत सिंह, आशा निषाद, पूजा श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।



No comments