डा. राम अकबाल मौर्य की मनी पुण्यतिथि
# डा. राम अकबाल मौर्य की मनी पुण्यतिथि
जौनपुर। भगवान महावीर इलेक्ट्रो होमियोपैथिक पान दरीबा के प्रांगण में संस्थापक डा. राम अकबाल मौर्य की 17वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। इस मौके पर गोष्ठी हुई जहां बताया गया कि स्व. मौर्य ने वर्ष 1973 में जनपद के घनश्यामपुर बाजार में बेला रानी आयुर्वेदिक महाविद्यालय की स्थापना किया जहां वर्ष 1976 से 1982 तक आयुर्वेद को शिक्षा-दीक्षा चलता रहा। वर्ष 1982 से जनपद मुख्यालय पर स्थित पान दरीबा पर भगवान मावीर इलेक्ट्रो होमियोपैथिक इन्स्टीच्यूट की स्थापना किया। इस अवसर पर डा. जुगल किशोर चौरसिया, डा. शमीम अहमद, डा. एसएल चौधरी, डा. एनके अस्थाना, डा. आरके चित्रवंशी, डा. सुशील प्रियदर्शी, डा. नदीम हुसैन, डा. इकबाल हुसैन, डा. दिनेश यादव, डा. राजकुमार वर्मा, आकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रमोद मौर्य ने किया।
No comments