निहारिका व निवेदिता के अव्वल आने पर लोगों ने दी बधाई
जौनपुर। शाहगंज नगर की संस्था संस्कार भारती द्वारा राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में समाजसेविका खुशबू जायसवाल की बेटी निहारिका जायसवाल व निवेदिता जायसवाल के प्रथम स्थान आने पर लोगों द्वारा बराबर बधाई दी जा रही है। लोगों द्वारा निरन्तर मिल रही बधाई से अभिभूत खुशबू जायसवाल ने कहा कि इसी तरह प्रेम व प्रोत्साहन मिलता रहा तो निश्चित तौर पर दोनों बेटियां बहुत ऊंचाई पर पहुंच जायेंगी। बधाई देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, उनके प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, सुनीता अग्रवाल, रितू राम यादव, अनमोल, अग्रहरि महिला समाज की अध्यक्ष अनुपमा अग्रहरि, जायसवाल जिला महिला अस्थक्ष रीता जायसवाल, संस्कार भारती के अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि, वरिष्ठ पत्रकार हनुमान अग्रहरि, ईशान जायसवाल, अश्विनी अग्रहरि, भुवनेश्वर मोदनवाल, श्रीश मोदनवाल, रुपेश जायसवाल, देवेश जायसवाल, सुशील सेठ, उषा गुप्ता, संगीता जायसवाल, सीमा अग्रहरि, रीता जायसवाल, बुलबुल अग्रहरि, कोमल अग्रवाल, अन्नपूर्णा मोदनवाल, दुर्गा अग्रहरि, नम्रता बरनवाल, लाडो सहित तमाम लोग प्रमुख हैं।
No comments