Breaking News

मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता आयोजित, सोनाली प्रथम

# मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता आयोजित, सोनाली प्रथम
जौनपुर। जन शिक्षण संस्थान द्वारा स्थानीय मुख्यालय पर मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसकी मुख्य अतिथि महिला सामाख्या की कार्यक्रम समन्वयक रजनी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी तेज प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की निदेशक डा. सुधा सिंह ने किया जहां निर्णायक मण्डल में सुमन यादव, किरन वर्मा व रेनू पाण्डेय रहीं। इस मौके पर आये अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने किया जिसके बाद विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम सोनाली मौर्या, द्वितीय जया गुप्ता एवं तृतीय प्रियंका विश्वकर्मा रहीं। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने किया। अन्त में सहायक कार्यक्रम अधिकारी विनोद मिश्र ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments