Breaking News

यूबीआई का ‘ग्राहक उन्मुखी कदम’ कार्यक्रम 23 व 24 को

# यूबीआई का ‘ग्राहक उन्मुखी कदम’ कार्यक्रम 23 व 24 को
जौनपुर। यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा 23 व 24 अक्टूबर को नगर के होटल रिवर व्यू के सभागार में दो दिवसीय ‘ग्राहक उन्मुखी कदम’ कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। उक्त कार्यक्रम को जिला प्रशासन के साथ मिलकर हो रहा है जिसमें जिले के सभी बैंकों का अपना स्टाल रहेगा जहां ग्राहक बैंकिंग उत्पादों के जानकारी लेंगे। बैंकों के अलावा नाबार्ड, केवीआईसी, डीआईसी व कृषि विभाग भी अपना स्टाल लगायेंगे। इस आशय की जानकारी यूबीआई जौनपुर के क्षेत्र प्रमुख नवनीत गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिनेश सिंह हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में एमएसएमई लोन, मुद्रा लोन, रिटेल लोन, हाउसिंग लोन, एजुकेशन लोन सहित अनेक योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। साथ ही प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आधार कार्ड आदि की भी सुविधा प्रदान की जायेगी। श्री गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त दो दिवसीय कार्यक्रम 23 व 24 अक्टूबर को प्रातः 9 से सायं 4 बजे तक चलेगा।

No comments