पूविविः कैम्पस सेलेक्शन में 26 विद्यार्थी चयनित
# पूविविः कैम्पस सेलेक्शन में 26 विद्यार्थी चयनित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रम बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इनफारमेशन टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग व एमबीए विद्यार्थियों के कैम्पस सेलेक्शन में 26 विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सेण्ट्रल ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशिका प्रो. रंजना प्रकाश सहित कम्पनी के डायरेक्टर व एचआर द्वारा दिया गया। बता दें कि चयनित विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इण्टरव्यू के बाद टेलिफोनिक इण्टरव्यू हुआ। इन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। इस अवसर पर टेकिप के डायरेक्टर प्रो. बीबी तिवारी, संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रबंध अध्ययन संकायाध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अजय द्विवेदी, डा. राजकुमार, डा. संतोष कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments