सेवानिवृत्त शिक्षक के खाते से निकला साढ़े 38 हजार रूपया
# सेवानिवृत्त शिक्षक के खाते से निकला साढ़े 38 हजार रूपया
उपजिलाधिकारी ने जांच कर कार्यवाही का दिया निर्देश
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बटनहित निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक के खाते से जालसाजों ने साढ़े 38 हजार रूपये निकाल लिया। भुक्तभोगी के बहू की शिकायत पर उपजिलाधिकारी मंगलेश दूबे ने थानाध्यक्ष पंवारा को जांच करके कार्यवाही का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक की शिक्षिका बहू मीरा सिंह ने बुधवार को उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरे ससुर यूनियन बैंक की पंवारा शाखा के खाताधारक हैं जिनको एटीएम भी निर्गत है। ससुर के अस्वस्थ होने से वह बैंक नहीं जाते जिसके चलते विद्यालय के एक छात्र से ससुर का एटीएम देकर 15 हजार रूपये निकलवायी। इसके दूसरे दिन खाते से 24 हजार 500 रुपये तथा तीसरे दिन 14 हजार रुपये निकल गया। इसकी जानकारी तब हुई जब वह एटीएम से पैसा निकालने गयी। इस पर वह शाखा प्रबंधक से उक्त जालसाजी की शिकायत करते हुये डिटेल मांगी तो हीला-हवाली की गयी। वहीं थाने में शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में मजबूर होकर वह उपजिलाधिकारी के दरबार में पहुंची जहां से उन्होंने उपरोक्त आदेश जारी कर दिया।
No comments