बच्चों ने 5100 दीप जलाकर मनायी दीपावली
# बच्चों ने 5100 दीप जलाकर मनायी दीपावली
जौनपुर। नगर के शिया इण्टर कालेज में बच्चों द्वारा दीपोत्सव मनाया गया जहां 5100 दीप जलाकर बच्चों ने पूरे कालेज परिसर को जगमग कर दिया। वहीं आकर्षक रंगोली सजायी गयी जिसके माध्यम से स्वच्छता अभियान, जल है तो कल है, पालीथिन हटायें, जीवन बचायें आदि का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जाकिर वास्ती, मो. रजा खां, तौकीर फात्मा, नागेन्द्र यादव, मिर्जा शमशद, असगर मेंहदी, हसन मेंहदी खां, मेंहदी हसन, नबी हैदर, मो. अब्बास सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य डा. अलमदार नजर ने सभी के प्रति आभार जताया।
No comments