श्री विजयादशमी उत्सव 8 अक्टूबर को
# श्री विजयादशमी उत्सव 8 अक्टूबर को
जौनपुर। हिन्दू समाज में पौरूष व पराक्रम का जागरण श्री विजयादशमी के पावन पर्व पर होता है। इस वर्ष श्री विजयादशमी उत्सव 8 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रातः साढ़े 7 से सरस्वती विद्या मंदिर बारीनाथ में सुनिश्चित है। समस्त सम्बन्धित से अपील है कि उक्त कार्यक्रम में सपरिवार समय के पूर्व उपस्थित हों। इस आशय की जानकारी धर्मवीर मोदनवाल नगर संघचालक, राज किशोर निषाद नगर सह संघचालक व रमेश सेठ नगर सह संघचालक ने प्र्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
No comments