उपलब्धि आकलन की परीक्षा 8 नवम्बर कोः
# उपलब्धि आकलन की परीक्षा 8 नवम्बर कोः संजय यादव
जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के शहीद हाल में क्षेत्र के सभी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बैठक हुई। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुये कहा कि शासनादेश पर आगामी 8 नवम्बर को लर्निंग आउट काम के आधार पर परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के उपलब्धि आकलन हेतु कक्षा 5, 6, 7 व 8 के बच्चों की परीक्षा करायी जायेगी। परीक्षा में दूसरे विद्यालयों के अध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को पर्यवेक्षक नियुक्त किया जायेगा। सुचितापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने एवं उत्तरपुस्तिका को उसी दिन बीआरसी पर कराने का उत्तरदायित्व होगा। विद्यालयों के प्रधानाध्यापक परीक्षा में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे। श्री यादव ने प्रधानाध्यापकों को बताया कि अब माह के प्रथम सोमवार को पीटीएम एवं प्रथम बुधवार को एसएमसी की बैठक होगी। साथ ही उन्होंने जन पहल रेडियो कार्यक्रम के एपिसोड को सुनाने का अवश्य कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कृष्ण मोहन पाण्डेय, अर्चना रानी, ममता श्रीवास्तव, अखिलेश राय, सत्य प्रकाश पाण्डेय, संगीता राय, मुन्ना लाल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments