झांसी प्रकरण को लेकर साथियों संग राज यादव ने फूंका पुतला
# झांसी प्रकरण को लेकर साथियों संग राज यादव ने फूंका पुतला
जौनपुर। झांसी प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने दर्जनांे साथियों के साथ शुक्रवार को रोडवेज तिराहे पर नारेबाजी करते हुये सरकार का पुतला फूंका। साथ ही कहा कि प्रदेश में इस तरीके से हत्या हो रही है, वह काफी दुःखद घटना है। जनपद झांसी में जिस तरीके से पुष्पेन्द्र यादव की निर्दयतापूर्वक फर्जी एनकाउण्टर करके मार दिया गया है, वह सोचनीय विषय है। प्रदेश सरकार को सोचना चाहिये कि झांसी प्रकारण मामले की पूरी जांच उच्च न्यायालय के माध्यम से जांच करायी जानी चाहिये। इस अवसर पर शुभम यादव, अवनीश यादव, भइया लाल सरोज, सोनू यदुवंशी, निखिल, शुभम जमैथा, वरूण, सौरभ, विकास, विपिन, मनीष, आनन्द, सुजीत, शुभांकर सिंह, अनुज, वीरेन्द्र, रितेश चौहान, शनि चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments