Breaking News

फर्जी इनकाउण्टर व वाहन चेकिंग में सिमटी पुलिसः वकार हुसैन

# फर्जी इनकाउण्टर व वाहन चेकिंग में सिमटी पुलिसः वकार हुसैन
जौनपुर। प्रदेश में अपराध व अराजकता निरन्तर बढ़ रहा है। लूट, हत्याएं, बलात्कार की घटनाओं में निरन्तर वृद्धि हो रही है। साम्प्रदायिक, हिंसक भीड़ किसी अकेले को पीट-पीटकर मार डालती है परन्तु हमारी पुलिस की रूचि फर्जी इनकाउण्टर या वाहन चेकिंग तक सिमटकर रह गयी है। वाहन चेकिंग के समय न बुजुर्ग को बख्शा जा रहा है और न ही महिलाओं को। इतना ही नहीं, लात-घूंसे व लाठी से पीट डाला जा रहा है। गालियां देते हुये कहा जा रहा है कि हम कानून का अनुपालन करते हैं। फिलहाल कितना अनुपालन किया जा रहा है, इसे सब जानते हैं। रिश्वत वसूलते समय इन्हंे कानून क्यों याद नहीं रहता है या किस कानून के अनुपालन में वसूली करते हैं। उक्त बातें हिन्दुस्तान मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव वकार हुसैन ने बुधवार को कैम्प कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने आगे कहा कि जब किसी व्यक्ति को थाने में पीट-पीटकर मार डाला जाता है तो ये कानून क्यों भूल जाते हैं। जुआ, शराब व होटलों में वैश्यावृत्ति के नापाक धंधों को रोकने में रूचि क्यों नहीं, हरियालियों की तबाही के लिये हिस्सा क्यों लेते हैं? सुप्रीम कोर्ट की मनाही के बावजूद हर्ष फायरिंग और रात भर डीजे की दिल दहलाने वाली ध्वनि क्यों नहीं रोक पा रहे हैं। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्धक ज्ञान कुमार, संगठन के मीडिया प्रभारी हसनैन कमर दीपू, जिलाध्यक्ष एस.क्यू. रजा, जमाल अहदम, मीनू, सूबेदार सिंह यादव, नीरज अरोरा, ऋषि कुमार, जूरी जज डा. दिलीप सिंह, दीवानी न्यायालय के पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट अब्बास हुसैन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments