Breaking News

महिलाओं में जागरूकता आने से बदल सकता है समाजः ऋतु

# महिलाओं में जागरूकता आने से बदल सकता है समाजः ऋतु
जौनपुर। मुख्यमंत्री द्वारा नामित महिला नोडल अधिकारी श्रीमती ऋतु सुहास संयुक्त सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शासन के निर्धारित एजेण्डे के अनुसार सोमवार को जनककुमारी इण्टर कालेज की छात्राओं व अध्यापिकाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया। इस मौके श्रीमती सुहास ने कहा कि जैसे हम लोग समाज की रूढ़िवादिता, लिंग असमानता, बालक-बालिका असमानता की बुराइयों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर सभी महिलाएं इस तरह का प्रयास करें तो निश्चित ही समाज के विचार में परिवर्तन आयेगा और हम एक स्वस्थ व सुन्दर जौनपुर की परिकल्पना कर पायेंगे। तत्पश्चात प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह ने ऋतु सुहास को मिसेज इण्डिया 2019 चुने जाने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर स्वागत करते हुये स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर समाजसेविका प्रीति गुप्ता, प्रधानाचार्य डा. जय प्रकाश सिंह, नासिर खान, डा. सुभाष सिंह, डा. राकेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments