भामासपा ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राष्ट्रपिता को भेजा ज्ञापन
जौनपुर। उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय मानव समाज पार्टी ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी शौकत खान को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित रहा। इस मौके पर पार्टीजनों ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। यहां पर लूट, हत्या, बलात्कार, उत्पीड़न, बेरोजगारी जैसी समस्या चरम सीमा पर पहुंच गयी है। पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। योगी सरकार उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को कायम रखने में विफल साबित हो रही है। साथ ही पार्टीजनों ने कहा कि उत्तर प्रदेश को बांटकर पूर्वांचल राज्य का गठन कराया जाय। साथ ही उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाय। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पुनः बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाय। इस अवसर पर पार्टी के तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments