अद कार्यकर्ताओं ने मनाया संस्थापक का परिनिर्वाण दिवस
# अद कार्यकर्ताओं ने मनाया संस्थापक का परिनिर्वाण दिवस
जौनपुर। जनपद में अपना दल के कार्यकर्ताओं ने जमालापुर में स्थित कार्यालय पर डा. सोने लाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष अनिल पटेल ने कहा कि डा. पटेल पिछड़ों, दलितों, शोषितों, वंचितों, कमेरा समाज के लिये आजीवन संघर्ष करते रहे। उनकी आत्मा किसानों के बीच में रहता था। पिछड़ों के विकास के लिये उनके बताये मार्ग पर चलाना होगा तभी समाज व देश का विकास होगा। कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि पटेल का नाम लेकर भाजपा देश और प्रदेश में सरकार बनाने वाली सहयोगी नेता अनुप्रिया पटेल ने पहले डा. पटेल जी की मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग चिल्लाकर मंचों से किया करती थी लेकिन समाज का दुर्भाग्य है कि सरकार में सहयोगी बनने के बाद यह मांग भूल गयी। कुर्सी व सत्ता के लालच में उसने अपने पिता के हत्यारे को भी भुला दिया जबकि सीबीआई जांच से सब पर्दाफाश हो जायेगा। इस अवसर पर चित बहाल सिंह पटेल, श्यामधारी पटेल, रामपति पटेल, मीडिया प्रभारी दीपक कश्यप, युवा विधानसभा अध्यक्ष रोहित पटेल, बसंता पटेल, डा. अरविन्द पटेल, आत्मा पटेल, शिव पटेल, नन्द लाल पटेल सहित तमाम लोगउपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्यामधारी पटेल ने किया।
No comments