सड़क हादसे में मां-पुत्र जख्मी, हालत नाजुक
# सड़क हादसे में मां-पुत्र जख्मी, हालत नाजुक
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में बुधवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी जिसमें दो लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकरी के अनुसार केराकत कोतवाली क्षेत्र के मनोज यादव 32 वर्ष अपनी मां प्रभावती देवी 50 वर्ष वर्ष को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जौनपर शहर से केराकत लौट रहे थे। वह जैसे ही धर्मापुर बाजार स्थित मिडिल स्कूल के सामने पहुंचे कि तभी केराकत की तरफ से तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल सवार से टक्कर हो गयी। इस हादसे में मां-बेटे सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये जिसके बाद दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार लोग मौके से फरार हो गये। बाजारवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
No comments