Breaking News

साधना का मूल आधार है ध्यान व शाकाहारः पंकज महाराज

# साधना का मूल आधार है ध्यान व शाकाहारः पंकज महाराज
जौनपुर। प्रतापगंज स्थित किसान आदर्श राष्ट्रीय इण्टर कालेज में चल रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में आध्यात्मिक सन्त गुरूदेव पंकज जी महाराज का साधकों को शुभाशिष और मार्गदर्शन मिला। तत्पश्चात् उन्होंने साधकों से कहा कि ध्यान व शाकाहार किसी भी साधक की साधना का मूल आधार होता है, इसलिये प्रत्येक मत, पंथ और सम्प्रदाय के लोगों को अपने आहार पर विशेष नियंत्रण रखते हुये नियमित व निरन्तरता के साथ योगाभ्यास करके अपनी आध्यात्मिक चेतना को निरन्तर आगे बढ़ाते रहना चाहिये। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव व प्रबंधक विनय उपाध्याय द्वारा पंकज जी का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति, आरबी सिंह, देशबंधु, डा. मंगला, सतवन्त यदुवंशी, ओम प्रकाश, डा. सुधीर, समरजीत, प्रेमचन्द, नन्द लाल, अनिल, कमलेश, राजेश, अशोक, रविन्द्र, शोभनाथ, अजय, विपिन, सुरेश, दीपक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments