Breaking News

भामासपा के केन्द्रीय कार्यालय पर हुई बैठक, हुआ विचार-विमर्श

# भामासपा के केन्द्रीय कार्यालय पर हुई बैठक, हुआ विचार-विमर्श
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के ओईना गांव में स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर भारतीय मानव समाज पार्टी की बैठक हुई जहां राष्ट्रीय, प्रदेश, मण्डल, जिला, विधानसभा, ग्रामसभा स्तर के लोग आये। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष केवट रामधनी बिन्द ने कहा कि हमारी पार्टी समाजवाद, धर्मनिरपेक्ष, मानवतावादी पार्टी है जिसमें हर तरह के लोगों का समावेश है, इसलिये धर्म व जाति से ऊपर उठकर मानवतावादी जीवन को ज्वलंत कर समाज को एक नयी दिशा देना है जिससे आने वाली पीढ़ियां इसे अपनाकर देश में हत्या, लूट, बलात्कार, छिनैती, डकैती एवं बेरोजगारी जड़ से खत्म हो। इसी क्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि प्रकाश बिन्द ने कहा कि नये-नये रोजगार का सृजन करना तभी संभव है जब प्रदेश छोटा होगा। ऐसे में इस जगह व्यवस्थाएं पहुंचाना आसान होता है, इसलिये पूर्वांचल राज्य बनना ही चाहिये। बिना पूर्वांचल राज्य बने पूर्वांचल का विकास संभव नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष राम जतन बिन्द ने कहा कि पार्टी के विस्तार को बढ़ाकर और लोगों के साथ चलकर गांव-गांव एक डोर से दूसरे डोर तक पहुंचना ही पार्टी का मूल उद्देश्य है। लोगों के दुख-दर्द को नजदीक से देखा जाय, यही हमारी पार्टी की मूल नीति है। इसके अलावा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जितेन्द्र चौधरी के अलावा भोला बिन्द, विमल बिन्द, रामजतन राम बिन्द, राम प्रसाद निषाद, एडवोकेट फूलचन्द निषाद, शशि प्रकाश बिन्द, रमेश बिन्द, सिकन्दर बिन्द, बबलू बिन्द, दया, मोहन, सुशील, बाबू लाल गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत जिलाध्यक्ष जीत लाल निषाद ने किया। बैठक का संचालन राजेन्द्र प्रसाद बिन्द ने किया।

No comments