Breaking News

गोपीपुर के ऐतिहासिक रामलीला के अंतिम दिन उमड़ी भारी भीड़

# गोपीपुर के ऐतिहासिक रामलीला के अंतिम दिन उमड़ी भारी भीड़
हर व्यक्ति अपने अंदर उतारे श्रीराम का आदर्शः डा. हरिनाथ यादव
जौनपुर। जनपद के सिरकोनी क्षेत्र के कचगांव अन्तर्गत गोपीपुर गांव में 171 वर्ष से हो रही ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला समिति के तत्वावधान में रामलीला के अंतिम दिन लक्ष्मण शक्ति, कुम्भकरण वध व मेघनाथ वध का भावपूर्ण मंचन हुआ। इसके पहले रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. हरिनाथ यादव ने फीता काटकर किया जिसके बाद विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सूरज सोनी ने राम-जानकी की आरती उतारी। इस मौके पर डा. हरिनाथ यादव ने कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने अन्दर उतारना चाहिये तभी रामलीला सार्थक होगा। इस दौरान रविन्द्र बहादुर सिंह, धीरज सिंह, प्रधान मनोज सिंह, सत्यपाल, संतोष सिंह, सूर्यभान सिंह, अनुज सिंह, विशाल सिंह, शिवशंकर सिंह, अखिलेन्द्र सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके पहले गायक जितेन्द्र झा व जुबेर जौनपुरिया ने गीत प्रस्तुत किया तो पवन नृत्य कला ग्रुप ने झांकी दिखायी। राम की भूमिका पीयूष सिंह, लक्ष्मण की शिवा सिंह, सीता की नवरतन, हनुमान की बिरजू सिंह, मेघनाथ की अखिलेन्द्र सिंह, रावण की भूमिका सिंटू सिंह ने निभायी। रामलीला कार्यक्रम का संचालन कामरेड जय प्रकाश सिंह व अमित सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मनोज सिंह, सपा नेता अतुल सिंह, शिवशंकर सिंह, हरिकेश सिंह, पप्पू महाजन, संजू गुप्ता, अनिल सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, छोटे लाल सिंह, रजनीश चौबे, हरकेश सिंह, अनुज सिंह, विपिन राजभर, सूरज, कल्लू सिंह, शैलेश यादव, संजय यादव, हीरा लाल गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रभाकर सिंह, वन्देश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments