पुष्पेन्द्र को न्याय नहीं मिला तो सड़क पर उतरेगा संघ
पुष्पेन्द्र को न्याय नहीं मिला तो सड़क पर उतरेगा संघः ऋषि
प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
जौनपुर। झांसी के फर्जी इनकाउण्टर में पुष्पेन्द्र यादव की हत्या पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर यादव युवा संघ यूथ के प्रदेश अध्यक्ष व युवा सपा नेता ऋषि यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। पत्रक के माध्यम से मांग किया गया कि स्व. यादव की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाय, दोषी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो, इसकी जांच उच्च न्यायालय के जज द्वारा कराते हुये पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जाय। इस दौरान ऋषि यादव ने कहा कि फर्जी इनकाउण्टर दिखाया गया है जो सीधे-सीधे हत्या का मामला है। इस मामले में सभी दलों को मिलकर आगे आना चाहिये। इस अवसर पर मनीष, सौरभ यादव, कमल यादव, अमित यादव, रूद्र यादव, शुभम यादव, आकाश, सौरभ अहीर, पवन कुमार, सुजीत, नीरज यादव, राधेश्याम, सूरज यादव, राजू पाल, अवनीश, चन्दन, मंगल, प्रतीक यादव, कौशल यादव, सचिन, उत्कर्ष यादव, अक्षय यादव, शिवम यादव, रोहित प्रजापति, अवधेश यादव, शिवेन्द्र प्रताप यादव, विमलेश यादव, अभिषेक यादव, प्रवेश कुमार, सचिन यादव, जग्गू यादव, विजय यादव, सौरभ, भीम यादव, उमेश यादव, दुर्गम यादव, शुभम यादव, अंतेश यादव, सचिन यादव, सौरभ यादव, मनोहर, भीम यादव, उमेश यादव, दुर्गम यादव, शुभम यादव, अंतेश यादव, सचिन यादव, सौरभ, मनोहर यादव, मनीष यादव, सुनील, शनि यादव, कौशल यादव, मोनू यादव, मंगल यादव सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments