करेंट की युवती झुलसी, हालत नाजुक
# करेंट की युवती झुलसी, हालत नाजुक
जौनपुर। दीपावली के दिन करेंट की चपेट में आने से एक युवती बुरी तरह जख्मी हो गयी जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैया गांव की है जहां अंजली तिवारी 19 वर्ष किचेन में चाय बना रही थी कि इंडक्शन चूल्हे का प्लग बोर्ड को छूते समय करेंट की चपेट में आ गयी। युवती को छटपटाते देख उसका बड़ा भाई प्रशांत दौड़कर आया और उसे बोर्ड से अलग कराया लेकिन तब तक वह बुरी तरह से झुलस गयी थी। परिजन उसे जिला मुख्यालय पर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गये जहां उसका उपचार चल रहा है।
No comments