कोषाधिकारी अंशुल मौर्य फिर हुये चयनित, बने डीपीआरओ
# कोषाधिकारी अंशुल मौर्य फिर हुये चयनित, बने डीपीआरओ
जौनपुर। नगर के मैनीपुर निवासी अंशुल मौर्य यूपी पीसीएस 2017 की परीक्षा में सफल हुये जिनको जिला पंचायत राज अधिकारी पद मिला। वाराणसी के बड़ी बाजार में स्थित बैंक आफ इण्डिया के वरिष्ठ प्रबन्धक रमेश चन्द्र मौर्य के पुत्र अंशुल वर्ष 2016 के यूपी पीसीएस परीक्षा में भी चयनित हुये थे जो कोषाधिकारी के लिये चयनित हुये थे। इस बाबत पूछे जाने पर श्री मौर्य ने बताया कि बीएचयू से बीटेक करने के बाद वह प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य लिये थे, इसीलिये 3 साल निजी संस्थान में नौकरी करने के बाद तैयारी में जुट गये। श्री मौर्य ने बताया कि वर्ष 2020 की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करेंगे। उनकी मां कुसुम मौर्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज मलदहिया में प्रवक्ता हैं। बता दें कि अंशुल मौर्य नगर पालिका परिषद जौनपुर के अवकाशप्राप्त कर्मचारी राम आसरे मौर्य के भतीजे हैं।
No comments