डीएम ने रमाशंकर, हरिश्चन्द्र, दीपक, राममिलन, संजीव व डाली को किया सम्मानित
# डीएम ने रमाशंकर, हरिश्चन्द्र, दीपक, राममिलन, संजीव व डाली को किया सम्मानित
जौनपुर। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान को मूर्त रूप देने तथा विकास कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। स्वच्छता अभियान में सराहनीय योगदान के लिये सुइथाकला ब्लाक पर तैनात सहायक विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी हरिश्चन्द्र यादव, दीपक यादव, स्वच्छता प्रेरक राममिलन प्रजापति व संजीव मौर्य को जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने सम्मानित किया। साथ ही गैरवाह की प्रधान डाली सिंह को भी सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत अधिकारीद्वय को सम्मानित किये जाने पर स्थानीय जनों ने कहा कि अच्छे कार्य के लिये सम्मान मिलने पर जहां कार्य के प्रति निष्ठा और बलवती होती है, वहीं बेहतर काम करने के लिये उत्साह और भी बढ़ जाता है।
No comments