छोटे बच्चों ने किया रामलीला का मंचन
# छोटे बच्चों ने किया रामलीला का मंचन
जौनपुर। नगर के सिविल लाइन मार्ग पर स्थित किड्जी स्कूल के बच्चों ने रामलीला का भव्य आयोजन किया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम, माता सीता, अनुज लक्ष्मण, महावीर हनुमान, अहंकारी रावण सहित अन्य के लीला का मंचन किया। बच्चों की लीला को देखकर उपस्थित लोग आनन्द के साथ भाव-विभोर दिखे। इसी क्रम में विद्यालय प्रांगण में रावण का पुतन दहन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या पूनम रंजन शुक्ला ने नकारात्मक सोच, नफरत, लालच, क्रोध, भय आदि को रावण दहन के साथ समाप्त करने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, बच्चे, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
No comments