पूविवि के प्रबन्ध संकाय में प्रतियोगिता आयोजित
# पूविवि के प्रबन्ध संकाय में प्रतियोगिता आयोजित
जौनपुर। गांधियन न्यू तालीम सप्ताह के तहत वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबन्ध संकाय में निबंध, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बताया गया कि विश्वबन्धु महामानव महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूविवि में 2 से 8 अक्टूबर तक नयी तालीम सप्ताह मनाया जा रहा है। प्रो. विक्रमदेव आचार्य अधिष्ठाता प्रबन्ध संकाय की मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों अबू सालेह, अभिनव , कमलेश, पुस्तकालय प्रभारी डा. इन्द्रेश, शोध छात्र राकेश, छात्र प्रतिनिधि पंकज पाण्डेय, अभिषेक, राघवेन्द्र आदि के सहयोग से निबंध, पोस्टर, भाषण प्रतियोगिताएं की गयीं। मार्गदर्शन हेतु संकायाध्यक्ष प्रो. विक्रमदेव आचार्य, प्रो. अजेय द्विवेदी अधिष्ठाता छात्र कल्याण, पुस्तकालय प्रभारी डा. इन्द्रेश जी, शोध छात्र राकेश ने बापू जी के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर अपना व्याख्यान दिया। इसी क्रम में सभी विभागों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपना विचार व्यक्त किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्र प्रतिनिधि प्रमुख पंकज पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
No comments