एसपी सहित तमाम अधिकारियों से मिला श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल
# एसपी सहित तमाम अधिकारियों से मिला श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल
जौनपुर। आगामी मां लक्ष्मी-गणेश-सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर बुधवार को श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का एक प्रतिनिधिमण्डल आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र, सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर सुशील सिंह सहित नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी आरके प्रसाद एवं अध्यक्ष माया टण्डन से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने आगामी 25 से 29 अक्टूबर तक होने वाले पूजनोत्सव से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया। पत्रक लेकर समस्त अधिकारियों ने पूर्व की भांति इस बार भी समुचित व्यवस्था देने का आश्वासन दिया। महासमिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू के नेतृत्व में अधिकारियों से मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल में संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट के अलावा मुख्य संरक्षक रामजी जायसवाल, महासचिव लाल बहादुर यादव नेपाली, कृष्ण कुमार जायसवाल, दयाराम गुप्ता, कृष्णकांत विश्वकर्मा, संतोष यादव, राहुल सिंह, बबलू यादव सहित तमाम पदाधिकारी उशामिल रहे।
No comments