कलेक्टेªट कर्मचारियों के साथ नवागत डीएम ने की बैठक, दिया निर्देश
जौनपुर। नवागत जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने कलेक्ट्रेट स्टाफ के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया जहां उन्होंने समस्त कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को निर्देश दिया कि पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें। सबको मिलकर कार्य करने की जरूरत है। कर्म ही प्रधान है। कार्य करने वालों का सम्मान किया जायेगा। सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक अवश्य पहुंचायें। इस दौरान उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट के हर पटल पर आने वाले फरियादियों के लिये पीने का पानी तथा बैठने की व्यवस्था अवश्य हो। गरीबों का कार्य सेवाभाव से करने की बात कहते हुये उन्होंने कार्यालयों में सफाई व फाइलों को व्यवस्थित रूप से रखने का निर्देश दिया। सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी पटल पर कोई मामला ज्यादा दिन तक लम्बित नहीं रहनी चाहिये। साथ ही कोर्ट के प्रकरणों का रजिस्टर बनाने, कोर्ट के मामलों व आदेशों को गम्भीरता से लेने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आरपी मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments