Breaking News

कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने साईं दरबार में बांटा प्रसाद

# कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने साईं दरबार में बांटा प्रसाद
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष/समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी भाजपा नेत्री किरन श्रीवास्तव के साथ नगर के टीडी कालेज के पास स्थित साईं मन्दिर में प्रसाद वितरित किया। इसके पहले श्री श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी के साथ बाबा का भव्य तरीके से पूजन-अर्चन किया जिसके बाद मंगल आरती किया। तत्पश्चात् उन्होंने मन्दिर में आये समस्त भक्तों को स्वयं अपने हाथ से प्रसाद वितरित किया जहां उनका साथ पत्नी किरन श्रीवास्तव ने भी दिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि जब भी उनके मन में आता है, वह इस दरबार में अपने परिवार के साथ आकर लोगों को प्रसाद वितरित करते हैं। इस अवसर पर शिवम श्रीवास्तव, प्रेम कुमार, राहुल कुमार, सुरेश अस्थाना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments