Breaking News

इमाम हुसैन की शहादत ने इस्लाम को जिन्दा रखाः जीनान असगर

# इमाम हुसैन की शहादत ने इस्लाम को जिन्दा रखाः जीनान असगर
जौनपुर। दिल्ली से आये मौलाना जीनान असगर मौलाई ने नगर के मुफ्ती मोहल्ला में अनवारूल हसन खां की मजलिस को खेताब करते हुये कहा कि कर्बला की जंग हक और बातिल की जंग थी। हजरत इमाम हुसैन के साथ सिर्फ 72 लोग थे जबकि यजीदीयों की फौजें लाखों थीं। बावजूद इसके इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ यजीदी हुकूमत के सामने खड़े होकर पूरी दुनिया को ये बता दिया कि हक के लिये जंग कैसे जीती जाती है। कर्बला में उनकी शहादत आज इस बात की गवाही दे रहा है कि इस्लाम जिंदा है और यजीद का कोई नाम लेने वाला नहीं है। इसके पहले सोजख्वानी सै.नेसार हुसैन नकवी रायबरेली ने पढ़ा जिसके बाद वहदत, तनवीर व मुफ्ती जौनपुरी ने कलाम पढ़ा। तत्पश्चात् अंजुमन मजलूमिया पोस्ती खाना ने नौहा मातम किया। कार्यक्रम का संचालन अनवर जौनपुरी व हसन जाहिद खान ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में सनम खान व नफीस हसन ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर मौलाना महफुजूल हसन खां, मौलाना सफदर हुसैन जैदी, इन्द्रभान सिंह, मौलाना हसन अकबर सहित तमाम लोग मौजूद थे।

No comments