Breaking News

आंदोलनकारियों ने पूविवि के कुलपति की निकाली प्रतीकात्मक शवयात्रा

# आंदोलनकारियों ने पूविवि के कुलपति की निकाली प्रतीकात्मक शवयात्रा
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पीएचडी परीक्षा परिणाम में हुई घोर अनियमितता को लेकर कुलपति प्रो. राजराम यादव के खिलाफ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में रविवार को नगर के रामघाट पर पीएचडी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रतिनिधित्वकर्ता दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कुलपति की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये अन्त्येष्टि करके मुखाग्नि दी गयी। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि हम पीड़ित अभ्यर्थियों व सहयोग में उतरे विभिन्न राजनैतिक संगठनों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह पूविवि के पीएचडी प्रवेश परिणाम में हुई घोर धांधली की निष्पक्ष जांच कराकर कुलपति को तत्काल प्रभाव से हटाय, अन्यथा आक्रोशित छात्र अब चुप नहीं बैठेंगे। इसी क्रम में युवा सपा नेता अतुल सिंह व अधिवक्ता विकास तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि कुलपति द्वारा विवि विकास के लिये पूर्व में इकट्ठा करोड़ों की सावधि जमा राशि को निकालकर बेहिसाब खर्च किया जा रहा है। इतना ही नहीं, विवि में फर्जी नियुक्तियों का लम्बा खेल किया जा रहा है। पीड़ित अभ्यर्थी शशांक मिश्र ने कहा कि हम अभ्यर्थियों को अकारण अनुत्तीर्ण करना कुलपति की काली मंशा को दर्शाता है। इस अवसर पर विराज ठाकुर, संदीप यादव, अनुश्री, चन्द्रपाल, अमित श्रीवास्तव, अरूण यादव, नीरज यादव, प्रियंका यादव, विजय सिंह, विजय प्रताप, पंकज मिश्र, सचिन यादव, अभय सिंह, संजय सोनकर, रूद्रेश त्रिपाठी, सुशील मिश्र, अभिषेक यादव, हनुमन्त, शुभम, ऋषभ, अमन, वीरू समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

No comments