27 नवम्बर को दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे पेंशनर
# 27 नवम्बर को दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे पेंशनर
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के लाखों पेंशनरों के मूलभूत लम्बित मुद्दों के समाधान को लेकर संगठन गम्भीर है। भारत एवं प्रदेश सरकार की उदासीनता से आक्रोशित पेंशनर आगामी 27 नवम्बर को दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही एक लाख पेंशनरों की हस्ताक्षरयुक्त सामूहिक याचिका एवं 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौपेंगे। इसी को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जनपद शाखा से बड़ी संख्या में पेंशनर दिल्ली पहुंचने के लिये व्यापक जनसम्पर्क कर रहे हैं। इस आशय की जानकारी अध्यक्ष सीबी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
No comments