मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिये आवेदन करें इच्छुक
# मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिये आवेदन करें इच्छुक
जौनपुर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। वे अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 6 नवम्बर तक कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में दो प्रतियों में समस्त कागजात सहित जमा कर दें। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 8 नवम्बर को समय 11 बजे केन्द्र पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में किया जायेगा। अभ्यथी अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ उक्त तिथि को ससमय साक्षात्कार में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
No comments